भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बन चुकी जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने अब कमर कस ली है। शहर को दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ने और लाइफलाइन माने जाने वाले लोहिया पुल को अब पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त बनाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत लोहिया पुल के ऊपर और नीचे दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को स्थायी तौर पर हटाया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें पहले वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्थलों लोहिया पुल, डिक्सन मोड़ और स्टेशन चौक सहित पूरे शहर में लगने वाले भीषण जाम की गहन समीक्षा की गई। इस समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि जाम का मुख्य कारण वाहनों की अधिकता के साथ स...