भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में जाम लगने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जाम को लेकर कई कामकाजी लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बुधवार की दोपहर 2 बजे लोहिया पुल से भगत सिंह चौक तक जाम से राहगीर परेशान रहे। ई-रिक्शा चालकों व दुकानों के बाहर सड़क तक खड़े रहने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रही। डिक्सन मोड़ के पास सड़क कम चौड़ी है यहां भी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर लोगों ने अपने वाहन खड़े कर रखे थे। ट्रैफिक सिपाहियों की भी ई-रिक्शा चालक नहीं सुन रहे थे। डिक्सन मोड़ के पास निजी बस पड़ाव है जहां दूर-दराज से बसें आती हैं। बस चालक भी लोहिया पुल पर सवारियों को बैठाते हैं। जिस कारण जाम बढ़ता है। अन्य दिनों की तरह ही स्टेशन चौक पर भीषण जाम लगा रहा। दोपहर 12 से 2 बजे तक ...