भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई लोहिया पुल (उल्टा पुल) से स्टेशन चौक के बीच केंद्रित थी, जहां अक्सर फुटपाथ पर ठेले-खोमचे और लोडिंग-अनलोडिंग कर रहे वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम ने सख्ती दिखाते हुए यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे करीब एक दर्जन चालकों से मौके पर ही कुल 4400 रुपये का जुर्माना वसूला। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि अभियान के दौरान सभी उल्लंघनकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में भी लोहिया पुल और उससे जुड़ने वाली सड़कों पर उनके कारण जाम की स्थिति बनती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...