भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर। गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में लोहिया पुल के नीचे झोपड़ी में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। दमकल के दो वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। जांच में पता चला है कि कबाड़ में आग लगी थी। कोतवाली थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि आग लगने की घटना को लेकर किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...