लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस की शाम को, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लखनऊ मुख्यालय ने लोहिया पार्क में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। देशभक्ति से भरे इस कार्यक्रम का मकसद देश की आज़ादी का जश्न मनाना था। इस दौरान कई देशभक्ति के गीतों की धुन ने भाव विभोर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी लखनऊ के उप महानिरीक्षक राजेश ठाकुर ने किया। इस दौरान एसएसबी के कमांडेंट हरिप्रकाश, कमांडेंट डॉ. एके सिन्हा और द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। एसएसबी के बैंड दल ने अपनी शानदार धुनें बजाकर पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बैंड की हर धुन से जवानों के अनुशासन, समर्पण और त्याग की भावना झलक रही थी। श्रोताओं ने एसएसबी बैंड की प्रस्तुतियों की खूब स...