फतेहपुर, दिसम्बर 5 -- फतेहपुर। शहर में 1.47 करोड़ की लागत से बनने वाले लोहिया पर्यावर्णीय उद्यान एवं पार्क के निर्माण की कवायद तेज हो चुकी है। उद्यान विभाग की टीम द्वारा इस पार्क के निर्माण के लिए जमीन का चिंहांकन कर सीमांकन किया। जिसके बाद शनिवार से पार्क का काम शुरू करवाया जाएगा। बताते हैं कि इस पार्क के निर्माण के बाद प्रदूषण से दूर शहरी खुली सांस ले सकेंगे। शहर के दक्षिणी इलाका ढ़कौली के पास में एक हेक्टेयर भूमि में बनने वाले पर्यावर्णीय पार्क का सीमांकन उद्यान विभाग द्वारा करवाया गया। जिला उद्यान अधिकारी रमेश पाठक ने बताया कि उद्यान के निर्माण के लिए जमीन का सीमांकन कराए जाने का काम पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद शनिवार से यहां पर काम शुरू कराया जाएगा। बताया कि इस पार्क का निर्माण होने के बाद जहां पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा मिल सकेग...