लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। लोहिया पथ पर वरिष्ठ पत्रकार को रोडवेज बस ने कुचल दिया। गंभीर हालत में पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक भाग निकला। गोमतीनगर पत्रकारपुरम निवासी वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा (60) गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे स्कूटी से 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहे की ओर जा रहे थे। लोहिया पथ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस कुचलते हुए पार हो गई। लोगों ने हल्ला मचाया, लेकिन बस चालक रुका नहीं। पुलिस ने लहूलुहान हालत में दिलीप सिन्हा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। उनके पास से मिले दस्तावेज की मदद से पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। खबर पाकर परिजन मौके पहुंचे। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाली रोडवेज बस का प...