सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव की अध्यक्षता में समाजवादी चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान डा. लोहिया के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज हम लोग समाजवादी चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया को नमन कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा नाइंसाफी और गैर बराबरी के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया । आज हम लोग संकल्प लेते हैं कि डा. लोहिया के सप्त क्रांति के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचा कर पीडीए समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे । कहा कि डा. लोहिया के नाम पर लखनऊ में पार्क नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय में बना था। यह पार्क पहला उदाहरण था जिसमें एक भी पेड़ काटा नहीं गया था, लेकिन जब से भाजपा सरका...