लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लोहिया पथ पर स्थित लोहिया चौराहे पर अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। यह दो सौ मीटर लंबा होगा। इसके निर्माण से यहां पीक ऑवर में अक्सर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी, बिना फंसे वाहन आसानी से आ-जा सकेंगे। इंदिरा नगर और गोमती नगर से आने-जाने वालों को सुविधा होगी। पीक ऑवर में लोहिया चौराहे से गोमती नगर, इंदिरा नगर, रवींद्र पल्ली, लक्ष्मणपुरी, नेहरू इंक्लेव आदि की तरफ से काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। फैजाबाद रोड की तरफ से आने-जाने वाली रोडवेज की बसें भी इसी चौराहे से होकर निकलती हैं। ऐसे में यहां जाम की स्थिति बनती है। रवींद्रपल्ली साइड से आने वाले वाहनों को बंदरियाबाग की तरफ जाने के लिए चौराहा से मुड़ने में काफी असुविधा होती है। कमोवेश यही स्थित अंबेडकर पार्क की तरफ से आकर फैजाबाद रोड की तरफ ...