लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। लोहिया चौराहे के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 10 फुट नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में कार ड्राइवर चोटिल हो गया। फन चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह के मुताबिक विजयंत खंड निवासी डॉ. काजी सज्जाद अहमद की कार बड़ी जुगौली का आयुष सिंह चलाते हैं। ड्राइवर आयुष शुक्रवार सुबह कार लेकर अकेले किसी काम से निकला था। सुबह 10 बजे वह लोहिया चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी कार अनियंत्रित हो गई। जब तक आयुष कार संभाल पाता वह 10 फुट नीचे नाले में गिर गई। गनीमत रही की आयुष को ज्यादा चोट नहीं आई। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों ने आयुष को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...