मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। डॉ.राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना में मंडल की एक ग्राम पंचायत को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन पत्र मांग गए हैं। ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर प्रश्नावली के जवाब भरे जाएंगे। 15 दिसम्बर आवेदन फ्रीज कराने की अंतिम तिथि है। 50 अंकों वाली 22 प्रश्नों की प्रश्नावली ऑनलाइन फ्रीज की जाएगी। प्रश्नों से जुड़े दस्तावेज और साक्ष्य ऑनलाइन/ऑफलाइन विभाग को उपलब्ध कराये जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने सोमवार को ब्लॉक वार एडीओ पंचायत को इस संबंध में पत्र जारी किया है। बताया है कि प्रदेश 18 स्मार्ट चयनित ग्राम पंचायत को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...