लखनऊ, सितम्बर 10 -- लोहिया संस्थान के ओपीडी पंजीकरण हॉल में मंगलवार को एयर कंडीशन ने धोखा दे दिया। सुबह से एसी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। नतीजतन गर्मी से मरीज और तीमारदार बेहाल रहे। कर्मचारियों को भी काम करने में खासी दिक्कतें आई। गर्मी की वजह से कम्प्यूटर समेत दूसरे उपकरणों की चाल भी धीमी हो गई। संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन 3200 से अधिक मरीज आ रहे हैं। पंजीकरण के लिए एक अलग से हॉल बना हुआ है। इसमें पंजीकरण होता है। रिपोर्ट मिलती है। फार्मेसी का संचालन हो रहा है। पैथोलॉजी जांच के लिए नमूने भी यहीं एकत्र किए जाते हैं। जांच की रिपोर्ट भी यहीं दी जाती है। इस नाते ओपीडी पंजीकरण हॉल सुबह से ही खचाखच भरा रहता है। हॉल का एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था। गर्मी और उमस से मरीज बेहाल होने लगे। पसीने से तर ब तर लोगों का सांस लेना दुभर हो गया। सूचना मि...