लखनऊ, जुलाई 22 -- शहीद पथ स्थिल लोहिया संस्थान के दूसरे परिसर मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में सात मंजिला ओपीडी भवन बनेगा। इसमें 12 से अधिक विभागों की ओपीडी का संचालन होगा। इसी से सटे भवन में मरीजों के भर्ती की व्यवस्था होगी। यही नहीं परिसर में 750 के बजाए 1000 बेड क्षमता का अस्पताल भी बनेगा।मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में सात मंजिला ओपीडी भवन बनेगा। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि प्रस्ताव शासन के उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। इस भवन में मेडिसिन, त्वचा, नेत्र, मानसिक, इंडोक्राइन मेडिसिन, इंडोक्राइन सर्जरी, जनरल सर्जरी, ईएनटी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन समेत दूसरे विभागों की ओपीडी का संचालन होगा। खास बात यह है कि जिस तल पर ओपीडी चलेगी। उसी तल पर संबंधी विभाग के मरीज दूसरे भवन में भर्ती किए जाएंगे। डॉक्टर, पैरामेडिकल, मरीज, तीमारदार ओपीडी से ...