लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग भर्ती में घूसखोरी के आरोप लगे हैं। इसमें संस्थान के एक रेजिडेंट डॉक्टर की भूमिका को अहम बताया है। शिकायतकर्ता ने घूस की रकम ऑनलाइन भेजने की बात कही है। शिकायतकर्ता ने 30 हजार रुपये ऑनलाइन भेजने का स्क्रीनशॉट शिकायती पत्र में संलग्न किया है। पैसे लेन के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने 17 नवम्बर 2025 को निदेशक से शिकायत की। संस्थान प्रशासन ने शिकायत के आधार पर जांच कराई। जांच में शिकायत व शिकायतकर्ता दोनों फर्जी पाए गए। आजमगढ़ के सिरौली पिपरा गांव निवासी सन्त सरण यादव ने आउंटसोर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व शासन से की है। शिकायती पत्र में कहा गया वह अपनी पोती की आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी के लिए दिसम्बर 2024 म...