लखनऊ, सितम्बर 18 -- लोहिया संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से आरएचटीसी जुग्गौर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अभियान की प्रभारी डॉ. विनीता शुक्ला ने कहा कि नारी ही परिवार व समाज की शक्ति है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए। यह सशक्तीकरण का अहम हिस्सा है। शिविर में ग्रामीण महिलाएं अधिक संख्या में मौजूद रहीं। जुग्गौर की ग्राम प्रधान शिव कुमारी ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...