गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। सिंचाई विभाग के रेलवे रोड स्थित नलकूप परिसर में एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण सितंबर अंत तक शुरू हो जाएगा। परिसर में 69 आवास में रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को जीडीए की आवासीय योजना लोहिया एन्क्लेव में शिफ्ट किया जा रहा है। नवरात्र तक नलकूप विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी लोहिया और वसुंधरा एन्क्लेव में शिफ्ट हो जाएंगे। इसी तरह नलकूप परिसर में संचालित कार्यालयों को गोलघर स्थित जीडीए टावर में स्थानांतरित किया जा रहा है। सहायक अभियता राज बहादुर सिंह ने बताया कि नलकूप परिसर में नगर निगम के स्टोर को भी जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वहां निर्माण ध्वस्त कर नया निर्माण शुरू कराया जा सके। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि नलकूप परिसर की 13.53 एकड़ नजूल ...