गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय परियोजना लोहिया एन्क्लेव के फेज-1 और फेज-2 के आवंटियों के बीच पार्क की सीमा को लेकर विवाद गहरा गया है। दोनों फेज की सोसाइटियां पार्क पर अपनी-अपनी दावेदारी जता रही हैं। फेज-1 की सोसाइटी का कहना है कि प्राधिकरण की बुकलेट में यह पार्क उनकी कॉलोनी के लिए आरक्षित दिखाया गया था, जबकि फेज-2 की सोसाइटी इसे अपनी संपत्ति बता रही है। बुधवार को फेज-1 की सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन से मुलाकात कर इस मुद्दे पर स्पष्ट सीमांकन की मांग की। उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह के भीतर पार्क का सीमांकन कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलोनी की अन्य समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इसमें फ्लैटों में सीलन, ख...