गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपनी ग्रुप हाउसिंग परियोजना लोहिया एन्क्लेव में बने यूटिलिटी रूम से कब्जा हटाने की शुरुआत कर दी। जिला प्रशासन से नामित मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में 14 ब्लाक में बने 56 यूटिलिटी रूम पर कब्जा ले लिया। कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न चली। प्राधिकरण लोहिया एन्क्लेव के शेष बचे 27 ब्लाक और वसुंधरा एन्क्लेव के यूटिलिटी रूम से भी जल्द अवैध कब्जा खाली करा अपने अधिकार में लेगा। वसुंधरा एन्कलेव और लोहिया एन्क्लेव में 30 करोड़ से अधिक कीमत वाले यूटिलिटी रूम से कब्जा हटाने के लिए प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सप्ताह भर पहले ही दोनों ही आवासी परियोजनाओं में जगह-जगह नोटिस चस्पा किया था। तीन दिन के भीतर खाली करने की हिदायत दी थी। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर...