फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 8 -- फर्रुखाबाद। संवाददाता राममनोहर लोहिया अस्पताल में वैसे तो कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली हैं। मगर सबसे अहम आक्यूपेशनल थेरेपेस्ट का पद सात वर्ष से रिक्त चल रहा है। इससे अवसाद ग्रस्त मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें दूसरे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। जिम्मेदारों की ओर से आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट का पद पर तैनाती के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लोहिया अस्पताल में हर माह करीब दो सौ मरीज अवसाद ग्रस्त श्रेणी के इलाज को आते हैं। मगर उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि यहां पर आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की तैनाती नहीं है। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2007 से रिक्त चल रहे इस पर किसी की भी तैनाती न होने के बाद भी शासन स्तर से डिमांड करने की भी जरूरत नहीं समझी गई। लोगों ने इस मामले मे जिलाधिकारी ...