फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद । बदल रहे मौसम में लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का आलम यह है कि डॉक्टरों को मरीज का इलाज मोबाइल और टार्च से करना पड़ रहा है परिसर के कर्मचारी भी टॉर्च की रोशनी में काम कर रहे हैं। बिजली गुल होने पर जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है। अंधेरे में डॉक्टर इलाज कर रहे है । बुधवार दोपहर 12 बजे लोहिया अस्पताल की ओपीडी में अंधेरा छा गया । डॉक्टर ने अपने मोबाइल की रोशनी से मरीज को देखा । पंखे न चलने से मरीज को गर्मी का सामना भी करना पड़ा । मौसमी बीमारियों के कारण लोहिया अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है । लेकिन बिजली जाने पर यहां अंधेरा छा जाता है । बिजली की व्यवस्था न होने पर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर मोबाइल व टॉर्च की रोशनी के सहारे मरीज देख रहे हैं। अब इससे अं...