फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल में यदि आपको एक्सरे कराना है तो मोबाइल साथ में लाएं। क्योंकि अस्पताल में एक्सरे फिल्म है ही नहीं। मरीजों को मोबाइल में फोटो क्लिक करके ही डॉक्टर को दिखाना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में यदि कोई परेशान है तो वह गरीब जिसके पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी एक्सरे के लिए फिल्म तक मरीजों को उपलब्ध नहीं कराई जा पा रही है। पिछले कई दिनो सें मरीजों को एक्सरे कक्ष में मोबाइल से फोटो क्लिक करनी पड़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं पर खुद ही सवाल उठाए जा रहे हैं। एक ओर जहां विभिन्न संसाधनों पर भारी भरकम बजट खर्च हो रहा है तो वहीं गरीब मरीजों को एक्सरे फिल्म तक नहीं दी जा पा रही है। अस्पताल में एक्सरे फिल्म न दिये जाने के बाद मरीजों को कंप्यूटर स्क्रीन पर ...