लखनऊ, मार्च 1 -- घटना के 10 दिन बाद पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता लोहिया अस्पताल के सामने ठेला लगाने के विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई। चाकू लगने से दो लोग घायल हो गए। विभूतिखंड पुलिस पीड़ित द्वारा 10 दिन बाद मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बांसमंडी झुग्गी झोपड़ी निवासी अनूप यादव लोहिया अस्पताल के गेट नंबर- दो के पास ठेला लगाते हैं। ठेला लगाने को लेकर आपस में कुछ लोगों का विवाद चल रहा था। अनूप के मुताबिक बीते 18 फरवरी को रात करीब आठ बजे ठेले पर थे। इस बीच अमित, कुलदीप, राहुल अपने कुछ साथियों के साथ आकर ठेला हटाने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर गालिया देते हुए उनपर चाकू से वार कर दिया। अनूप के सिर में चाकू लगने से खून निकलने लगा। चीख पुकार पर पास में ठेला लगाए बाराबंकी के शिवम व आदित्य यादव बीच बच...