फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। अस्पताल में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरों ने हाथ साफ किया है। चोर दो डॉक्टरों के कक्षों के एसी आउटडोर चुरा ले गए। सूचना पुलिस को दी गयी है। सीएमएस जगमोहन शर्मा ने गार्डो की लापरवाही पर नाराजगी जतायी है। लोहिया अस्पताल में महीने की शुरुआत मेचोरी हो गयी थी। इसका पता नही लग पाया कि दोबारा से चोर डॉ.प्रज्ञा मिश्रा और रोहित तिवारी के कक्ष के बाहर लगी एसी के आउटडोर को चुरा ले गए। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गयी। पूर्व में लोहिया अस्पताल में आउट सोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षा गार्ड लगाये गये थे। मगर इन सुरक्षा गार्डो पर भरोसा न करते हुए पूर्वसैनिक कल्याण बोर्ड से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी। इसके बाद भी अस्पताल में चोरी की घटनायें बढ़ी हैं।

हिंदी ...