लखनऊ, अगस्त 26 -- लोहिया अस्पताल की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को मरीज ने एक हजार से अधिक बार फोन किया और पांच हजार से अधिक अश्लील मैसेज भेजे। डॉक्टर के विरोध पर उन्हें धमकी दी। जानलेवा हमले का प्रयास किया। पीड़िता ने 1090 पर सूचना दी। विभूतिखंड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी महेश तिवारी बस्ती का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसका कुछ माह पूर्व लोहिया में ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर ने ही उसका इलाज भी किया था। उसी दौरान उसे डॉ. का नंबर मिल गया और वह परेशान करने लगा था। डॉ. के मुताबिक 19 अगस्त को वह ओपीडी से कुछ दूरी पर स्थित अपने फ्लैट में जाने के लिए निकली थी। महेश तिवारी उनका पीछा करते हुए पहुंच गया। वह अपार्टमेंट के बेसमेंट में ख...