रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य के पिता बसंत राम मौर्य का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बसंत राम मौर्य का लोहियाहेड पावर हाउस के निर्माण से लेकर शारदा नहर निर्माण तक महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्ष 1948 में मिर्जापुर से आए बसंत राम का मेलाघाट से लेकर तलवार फार्म की बसासत में भी अहम सहयोग रहा। बसंत राम मौर्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 22 नवंबर को ही उनके पोते हर्षित का विवाह संपन्न हुआ था। वह अपने पीछे ओमप्रकाश मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, परमानंद मौर्य और राजेंद्र कुमार सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके अंतिम संस्कार में विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, राजू भंडारी, नवीन भट्ट, हयात सिंह बुंगला, किशन पाल, तेजेंद्र पाल, राहुल कुमार, चरनजीत सिंह, गुरजीत सिंह, बलकार सिंह, मलकीत सिंह सहित कई लोग मौजूद...