बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड-28 लोहियानगर के पूरब दिशा में नये बसाबट वाले मोहल्ले में नवंबर माह में जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इससे यहां 25 घरों की करीब 100 की आबादी पूरी तरह से प्रभावित है। मोहल्लेवासियों को दर्द इस बात को लेकर है कि निगम को टैक्स देने के बाद भी मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। खासकर बच्चों की पढाई प्रभावित है। निगम को कई बार शिकायत के बाद मोहल्ले की गलियों में सड़क नहीं बनी। मोहल्लेवासियों में विभा देवी, निभा देवी, दिनेश सहनी, कुमकुम देवी, संतोष कुमार आदि ने बताया कि वर्षा का पानी व शहरी क्षेत्र का गंदा पानी आने की वजह से लोहियानगर का पूरबी मोहल्ला में लगातार जलजमाव हो रहा है। जलजमाव के कारण कई घरों में पानी घुस गया। इससे कई ने अपना आशियाना भी बदल लिया। एक माह पहले...