मेरठ, नवम्बर 6 -- लोहियानगर के काशीराम कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ और खींचतान की गई। विरोध करने पर मां बेटी को जमकर पीटा गया। इस मामले में पीड़िता ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोहियानगर की काशीराम कॉलोनी में एक महिला ने तहरीर देकर बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। बताया कि पांच नवंबर की सुबह उनकी बेटी रेलिंग पर खड़ी थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने अभद्र टिप्पणी की। आरोपी ने दोपहर के समय बेटी को कमरे में खींचने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर युवती की मां भी पहुंच गई और विरोध किया। आरोप लगाया कि इस दौरान मनचले ने उसे और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई ...