मेरठ, अगस्त 21 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार परिवार का गाड़ी निकालने को लेकर मोहल्ले के युवक से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट धारदार हथियार और ताबड़तोड़ फायरिग हुई। इस मामले में पीड़ित शरीफ की तहरीर पर पुलिस शुऐब, सलीम, आयान, शुऐब को नामजद करते हुए बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी फायरिंग करते कैद हुए है। लक्खीपुरा गली नंबर 26 निवासी शरीफ मालिक ने बताया कि बीते मंगलवार की रात को रिश्तेदारी में प्रोग्राम से पत्नी और बच्चों को हापुड़ रोड स्थित गैलेक्सी फार्म विवाह मंडप से वापस लौट रहा था। जब कार से गली के मोड़ पर पहुंचा तो शुऐब से गाड़ी निकलने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसने अपने साथियो...