गोड्डा, फरवरी 16 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। शहर के लोहिया नगर स्थित हनुमंत अखाडा परिसर में नये शिव पारवती मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 18 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। मंदिर में स्थापित होने वाली माता पार्वती अलीगढ से मंगवाई गयी है। शिवलिंग और नंदी कि प्रतिमा भी गोड्डा पहुच गयी है। प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम किया जायेगा। शहर भर में शोभा यात्रा के साथ, कथा प्रवचन का भी कार्यक्रम होगा। शिव-पार्वती सेवा समिति लोहियानगर द्वारा हनुमंत अखाड़ा परिसर के प्रांगण में नव निर्मित शिव-पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं महाशिवरात्रि समारोह आयोजित किया जा रहा है। 18 फरवरी को शहर भर में कलश यात्रा, प्रायश्चित, पंचांग पीठ पूजन, नान्दीमुख एवं जलाधिवास। 19 फरवरी को आवाहित देवताओं का पूजन, वेदियों की स्थापना, अन्नाधिवास,...