मेरठ, सितम्बर 13 -- लोहियानगर थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन कॉलोनी में डकैती डालने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है और इस गिरोह के पांच बदमाशों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों से सात लाख कीमत का लूटा गया तार बरामद किया है। गिरोह के सरगना जाहिद पर 13 मुकदमे हैं और वह शातिर अपराधी है। पूर्व की घटनाओं का रिकार्ड जुटाकर आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रोबिन बंसल निवासी गुलमोहर पार्क बागपत रोड और उनके कुछ पार्टनर कॉलोनाइजर हैं। ये लोग महालक्ष्मी एस्टेट डेवलपर्स नाम से हाउसिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। इसी कंपनी द्वारा लोहियानगर के जैनपुर गांव के बाहर हाइवे पर कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन कॉलोनी में पांच सितंबर की रात बदमाशों ने धावा बोला था...