मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम एक युवक लोहिया नगर थाना क्षेत्र में आने वाली रेलवे लाइन के निकट मौजूद रहा। इसी दौरान एक ट्रेन आ गई। लोगों की माने तो युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रैन की चपेट में आ गया। लोगों ने युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। लोहिया नगर पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस के पास 72 घंटे का समय है। जरूरत पड़ी तो आसपास की...