मेरठ, जून 24 -- मेरठ। लोहियानगर आवासीय योजना की जमीन पर कब्जा लेने गई मेडा की टीम का किसानों ने भारी विरोध किया। किसानों ने कहा कि उन्हें इस जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा वे कब्जा नहीं देंगे। किसान सपा विधायक रफीक अंसारी के विरोध का पोस्टर भी लिए हुए थे। किसानों का कहना था कि मेडा टीम सपा विधायक के प्लॉट पर कब्जा दिलाने के लिए उनकी जमीन ले रही है। मेडा टीम किसानों को दो दिन का अल्टीमेटम देकर वापस लौट गई। मेडा की लोहियानगर आवासीय योजना 90 के दशक की है। यहां के किसान जमीन के बढ़े प्रतिकर की मांग कर रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे मेडा की टीम प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह के नेतृत्व में गांव जाहिदपुर बुढेरा स्थित अर्जित जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची तो यहां पहले से खड़े दर्जनों किसानों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया। किसा...