मेरठ, जून 13 -- हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर में लगे कूड़े के पहाड़, वहां लगातार कूड़ा डालने और आसपास के इलाके में कूड़े के कारण बीमार हो रहे लोगों को लेकर लोहियानगर मंडी परिसर में चल रहे अनशन-धरना स्थल पर गुरुवार को महापंचायत हुई। नगर निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर आंदोलनकारियों को छह महीने से लेकर एक साल में कूड़े के पहाड़ को हटाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की। गौरव गुर्जर काजीपुर ने कूड़े का पहाड़ हटाने की मांग को लेकर पांच जून से अनशन एवं धरना शुरू किया था। दो दिन पहले भी निगम अधिकारियों ने आंदोलनस्थल पर पहुंचकर आश्वासन देकर धरना खत्म कराने के प्रयास किए थे, लेकिन वार्ता विफल हो गई थी। उसी समय महापंचायत का ऐलान कर दिया गया था। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के ने...