मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लोहियानगर में रविवार को कार सवार युवकों ने कहासुनी के बाद पिकअप चालक को लोहे की रॉड से सरेराह पीटा। कुछ ही देर में कार सवारों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घायल पिकअप चालक की डाक्टरी करा दी है। वीडियो कार वाशिंग सेंटर के बाहर का है। पिकअप चालक की कार में बैठे युवक से कहासुनी होती दिख रही है। चालक सीट वाला युवक बाहर निकलकर पिकअप चालक पर हाथ छोड़ देता है। युवक कार के अंदर रखी रॉड निकाल लेता है और पिकअप चालक पर हमला कर देता है। तभी एक कार सड़क के दूसरी ओर आकर रुकती है। इस कार से भी युवक बाहर कूदकर पिकअप चालक की तरफ लपकता है और उसके साथ मारपीट करने लगता है। पीछे वाहनों की कतार लगी है लेकिन कोई भी दबंगों को रोकने का साहस नहीं करत...