मेरठ, अगस्त 2 -- एसएसपी ने अवैध वसूली के आरोप में लोहियानगर थाने के दो दरोगा और चार पुलिसकर्मियों को क्यूआरटी पुलिस लाइन भेजा है। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। लोहियानगर थाने के फफूंडा चौकी इंचार्ज दरोगा अजय प्रताप और दरोगा प्रशांत कुमार, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, शैलेंद्र, राजकुमार, सिपाही अंकित नागर शामिल थे। सभी के खिलाफ गोपनीय जांच के बाद कार्रवाई की है। कई दिनों से सभी के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। उधर, एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया सभी पुलिसकर्मी अवैध धंधे में लिप्त होने पर क्यूआरटी पुलिस लाइन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...