सुपौल, जून 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता आरओबी कैंपस स्थित नगर परिषद की ओर से बनाए गए शौचालय का जुलाई के पहले सप्ताह में लोकार्पण कर दिया जाएगा। इससे नगर परिषद के स्थानीय समेत अन्य राहगीरों व आने-जाने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। इस बाबत नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की ओर से नर्मिति इस स्मार्ट शौचालय के आसपास साफ-सफाई कराई गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर में अलग-अलग जगहों पर पांच स्मार्ट शौचालय लोगों के लिए उपलब्ध हैं। जल्द ही पांच और शौचालय का नर्मिाण किया जाएगा। उन्होंने बतााय कि मामूली शुल्क का भुगतान कर लोग इसका उपयोग कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...