मेरठ, अगस्त 27 -- लोहियानगर कूड़े के पहाड़ के मामले में एनजीटी के आदेश पर शासन ने कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है। एनजीटी ने 18 अगस्त को हुई सुनवाई में लोहियानगर कूड़े के पहाड़ का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगाए गए पांच करोड़ के जुर्माने की वसूली का आदेश दिया है। शासन और डीएम से भी जानकारी मांगी है। मंगलवार को नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक, मेरठ मंडल के कमिश्नर, मेरठ डीएम और नगर आयुक्त से एनजीटी के आदेश को लेकर समस्त कार्रवाई के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी बताया गया है कि अगली सुनवाई 13 नवंबर को है। इससे पूर्व एनजीटी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शासन को अवगत कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...