मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को एक बार फिर आग लग गई। इस बार आग दिन के समय लगी जो शाम तक सुलगती रही। उधर, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह का कहना है कि उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली। मशीन भेजकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। लोहियानगर कूड़े के पहाड़ में करीब एक महीने में चौथी बार मंगलवार को आग लग गई। तीन बार तो आग लगने से चारो तरफ धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया था। इसको लेकर काजीपुर के सपा नेता गौरव गुर्जर के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। एक महीने की चेतावनी भी दी गई। इसके बावजूद नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ठोस कार्रवाई नहीं कर सका। मंगलवार को दिन में ही कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। दोपहर से शाम तक कूड़े से आग की लपटें निकलती रह...