मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता लोहियानगर कूड़े के पहाड़ के निस्तारण में संबंधित कंपनी की लापरवाही पाई गई है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कूड़े के पहाड़ के निस्तारण में लगी कंपनी मेसर्स एन्वॉयरन आर्गेनिक वर्क्स एण्ड सप्लायर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए 21 लाख 21 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया है। अंतिम चेतावनी दी गई है कि यदि कंपनी के कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। लोहियानगर कूड़े के पहाड़ और निस्तारण करने वाली कंपनी के कामकाज को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। नगर आयुक्त ने मौके पर कई बार जांच कराई तो पाया गया कि कूड़ा निस्तारण प्लान्ट में कन्वेयर बेल्ट खाली चल रही है। इस पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया था। आरोप है कि संबंधित फर्म ने नगर आयुक्त के नोटिस का सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद नगर...