मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ लोहियानगर कूड़े के पहाड़ में आग को लेकर रविवार को मेयर, नगर आयुक्त और अन्य निगम अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। लोगों से पूछताछ की। उसके बाद मेयर और नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमर सिंह ने कूड़ा बीनने वाले यामीन और अज्ञात लोगों के खिलाफ लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मेयर और नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की बात कही। शनिवार को लोहियानगर कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई थी। इस पर मेयर ने कहा था कि वे रविवार को मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। रविवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और अन्य निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं फायर ब्रगेड की संयुक्त टीम द्वारा आग बुझाई जा चुकी थी। निरीक्षण के समय केवल कुछ कूड़े के ढेर से धुआं निकल रहा था। मेय...