मेरठ, अगस्त 21 -- मेरठ। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मेरठ के हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ का निस्तारण अब तक न होने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। इस मामले में एनजीटी की प्रधान पीठ ने प्रदेश सरकार को लोहियानगर में कचरा निपटान सुविधा (वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी) के निर्माण के संबंध में दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पांच करोड़ के जुर्माना वसूली के मामले में भी डीएम को कार्रवाई सुनिश्चित करने और जवाब मांगा है। एनजीटी की ओर से यह आदेश 18 अगस्त 2025 को हुई सुनवाई के दौरान दिया गया। आदेश अब अपलोड हुआ है। लोहियानगर कूड़े के पहाड़ का यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश कुमार खुराना द्वारा दायर किया गया था, जिसमें मेरठ नगर निगम द्वारा लोहिया नगर में ठोस कचरे के डं...