मेरठ, जून 10 -- लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ को लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी में चले रहे अनशन एवं भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। आंदोलनकारियों ने सोमवार को पूर्व में दी गई चेतावनी के मुताबिक नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को रोक दिया और कूड़ा नहीं डालने दिया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पूरी टीम के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। दूसरी ओर, अपर नगरायुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और वार्ता की। फिलहाल वार्ता विफल हो गई। अब आंदोलनकारियों ने 12 जून को धरनास्थल पर महापंचायत बुलाई है। समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दे दी। लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ को लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी में सपा नेता गौरव गुर्जर काजीपुर अनशन पर बैठे हुए हैं। पांच जून से अनशन एवं धरना चल रहा है। सोमवार को धरना स्थल प...