मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। हजरत इमाम हुसैन एवं उनके कुनबे के मुकद्दस मदीने से करबला इराक के किए गए सफर की याद में शहर सहित लोहियानगर, जैदी फार्म तथा शास्त्रीनगर में गमगीन माहौल में मजलिसों का आयोजन हुआ। सेक्टर-4 शास्त्रीनगर स्थित शाहजलाल हॉल में औन मोहम्मद जैदी की जानिब से बड़ी मजलिस हुई। अली मिशन सोसायटी संयोजक अली हैदर रिज़वी के संचालन में शुरू हुई 22वें दौर की मजलिस का आगाज सुहैल असगर काज़मी ने पुरसौज सौजख्वानी से किया। सुप्रसिद्ध आलिम मौलाना रईस अहमद रिज़वी जारचवी ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस के बाद औन मोहम्मद के निवास शास्त्रीनगर से अलम-ए-मुबारक एवं जुलजनाह बरामद होकर शाहजलाल हॉल पहुंचा। इमामबारगाह हुसैनी, जैदी फार्म में मुसर्ररत अली जै़दी एवं बिरादरान की जानिब से आयोजित मजलिस में मौलाना राशिद अली ने तकरीर की। इसके बाद जुलुस-ए-अमारी बरामद ...