कटिहार, सितम्बर 20 -- बरारी, संवाद सूत्र। शुक्रवार को लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का काढ़ागोला स्टेशन पर ठहराव हुआ। जहां कटिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं बरारी प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह व डीआरयूसीसी सदस्य भागवत प्रसाद भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि कटिहार सांसद तारिक अनवर लगातार जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए समस्या के समाधान पर लगे हुए हैं। इसी क्रम में लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव काढ़ागोला स्टेशन पर हो। जिसको लेकर लगातार सांसद तारिक अनवर प्रयास कर रहे थें जिसका परिणाम है कि अब लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव काढ़ागोला स...