नई दिल्ली, जनवरी 1 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd.) ने दिसंबर 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ फिर साबित कर दी है। कंपनी की कुल बिक्री 14.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,519 यूनिट तक पहुंच गई, जो दिसंबर 2024 में 44,289 यूनिट थी। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिक्री 13.1 प्रतिशत बढ़कर 50,046 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 44,230 यूनिट था। इससे साफ है कि भारतीय ग्राहक लगातार टाटा की कारों और SUVs पर भरोसा जता रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में फिर खड़ी रह गई ये कार, दिसंबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलाइलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड ने पकड़ी रफ्तार टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) रे...