रुद्रपुर, जनवरी 15 -- खटीमा। लोहा व्याहार मण्डल के व्यापारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को छोटी ट्राली से रेता बजरी ढुलान की अनुमती के संबंध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होने बताया कि छोटो छोटे व्यापारियों द्वारा रेता बजरी, लोहा सरिया विक्रय आदि का कार्य फुटकर रूप से करते हुए आ रहे है। खनन अधिकारी आए दिन व्यापारियों का 50 कुन्टल रेता बजरी के दुलान पर छोटी ट्राली का चालान कर रहे है। जिससे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होने बताया कि लोहा व्यापार मण्डल द्वारा मालिकों के अनुरोध पर जब टाली से 50 कुन्टल रेता बजरी का दुलान कर उनके मकान निर्माण कार्य क्षेत्र पर पहुंचाने जाते है तो रस्ते में खनन अधिकारी उनसे परमिट की मांग करता है जिससे उनके द्वारा परमिट न दिखाए जाने पर वह उनका चालान कर दिया जाता है। उन्होसे सीएम पुष्कर...