कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक 12 चक्का ट्रक को जब्त किया है, जिस पर बड़ी मात्रा में लोहा लदा हुआ है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ट्रक चोरी का लोहा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तिलैया बाईपास पर ट्रक को रोककर थाने ले आई। ट्रक चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस चालक द्वारा प्रस्तुत कागजात की गहन जांच कर रही है। वहीं चालक का कहना है कि उसने लोहा बांझेडीह पावर प्लांट से लोड किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रक पर लदा लोहा चोरी का है या वैध रूप से लोड किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...