धनबाद, जनवरी 1 -- झरिया, प्रतिनिधि बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना आउटसोर्सिंग पैच में मंगलवार को लोहा चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। लोहा चोरी रोकने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मी पहुंचे, तो चोरों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। इससे आउटसोर्सिंग साइट इंचार्ज सुखदेव रवानी का सिर फट गया। बताया जाता है कि लोहा चोर दिन दहाड़े आउटसोर्सिंग में घुसकर लोहा निकाल रहे थे। कर्मियों ने साइट इंचार्ज को घटना की सूचना दी, तो साइट इंचार्ज घटना स्थल पर पहुंचे। उन्हें रोकने प्रयास किया। इस दौरान सुखदेव रवानी सहित अन्य कई आउटसोर्सिंग कर्मियों को चोट आई है। किसी तरह आउटसोर्सिंग कर्मियो ने चोरों को खदेड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...