मेरठ, नवम्बर 7 -- लोहा व्यापार के लिए जीएसटी में पंजीकृत अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर राज्य कर विभाग की छापेमारी के बाद अधिकारियों ने कब्जे में लिए रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी। हालांकि फर्म की ओर से राज्य कर विभाग कार्यालय में अपना पक्ष भी रखा है। सूत्रों की माने तो फर्म मालिक राज्य कर विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद टैक्स जमा करने की तैयारियों में जुट गया। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया एवं अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त एसआईबी मनीषा शुक्ला एवं संयुक्त आयुक्त कारपोरेट डॉ. मनीष के नेतृत्व में 12 टीमों ने दो दिन पहले फर्म मालिक के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी। प्रारंभिक जांच में जीएसटी अफसरों ने खरीद-बिक्री में करीब 11 करोड़ का अंतर पकड़ा था। गुरुवार को राज्य कर विभाग ...