मेरठ, नवम्बर 4 -- टैक्स चोरी की आशंका में राज्य कर विभाग की टीमों ने मंगलवार को मेरठ में लोहा व्यापार के रूप में पंजीकृत अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के छह ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई। कुछ ठिकानों से व्यापारी और कर्मचारी भाग खड़े हुए। अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची टीमों ने लोहा-सरिया, चादर आदि की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर स्टॉक की जांच-पड़ताल शुरू की। करीब नौ घंटे तक चली जांच के बाद फिलहाल टीमें ठिकानों से हट गई। अधिकारियों ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में खरीद-बिक्री में करीब 11 करोड़ का अंतर मिला है, जिस पर करीब ढाई करोड़ रुपये टैक्स बनता है। गोपनीय सूचनाओं और फर्म के डेटा विश्लेषण के आधार पर छतरी वाला पीर चौराहा स्थित फर्म अल जैद स्टील प्रा.लि. को जांच के लिए चिन्...